सेनेटरी इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम घोषित

राजस्थान की एकमात्र निजी  भारत सरकार व राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त सुजस कॉलेज,सीकर में चल रहे सेनेटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा व हेल्थ इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया गया है

राजस्थान की एकमात्र निजी  भारत सरकार व राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त सुजस कॉलेज,सीकर में चल रहे सेनेटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा व हेल्थ इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह डिप्लोमा कोर्स सरकारी कर्मचारी अपने विभागीय पदोन्नति के लिए व बेरोजगार विद्यार्थी निश्चित रोजगार के लिए करते हैं ।हर साल सुजस कॉलेज ,सीकर में काफी संख्या में सरकारी कर्मचारी समूचे राजस्थान से यह डिप्लोमा करने आते हैं इन सरकारी कर्मचारियों को हॉलीडे बैच में यह कोर्स करवाया जाता है ।रेगुलर विद्यार्थी नियमित तौर पर यह कोर्स करते हैं । सुजस कॉलेज के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत) ने बताया कि संस्था का परिणाम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है । संस्था सभी सरकारी कर्मचारियों की अपेक्षाओ पर खरी उतरती है तथा उन्हें विभागीय पदोन्नति में सहायता करती है ।हम बेरोजगार बच्चों को भी लगातार सरकारी भर्तियों में शामिल करवा कर सरकारी नौकरी प्राप्त करवाने में सहायता करते हैं । सुजस कॉलेज निदेशक डॉक्टर नवीन चंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान से आए सभी सरकारी कर्मचारी व गैर सरकारी विद्यार्थी लगातार सुजस कॉलेज के परचम को बुलंद कर रहे हैं मुझे बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि सरकारी कर्मचारियों में सरजीत सिंह पुत्र श्री बद्री प्रसाद, झुझनु ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है । दुसरे स्थान पर रवि कुमार मौर्य पुत्र श्री राजकुमार मौर्य , जयपुर और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बाबू लाल मीणा पुत्र श्री हनुमान सहाय मीणा, जयपुर व छोटेलाल मीना पुत्र श्री मोहर सिंह मीणा, करौली व धर्म सिंह मीणा पुत्र श्री ओम प्रकाश मीणा, जयपुर व प्रकाशी कुमारी मीणा पुत्री श्री मांगीलाल मीणा, दौसा व उत्तमचंद मीना पुत्र श्री बाबूलाल मीणा, करौली रहे । वहीं पर नियमित छात्रों में विकास बगड़िया पुत्र श्री राम नारायण बगड़िया, सीकर प्रथम स्थान व अशोक कुमार पुत्र श्री ईश्वर राम,गंगानगर द्वितीय स्थान व पूजा कुमारी मीणा पुत्री श्री महिलाल मीणा करौली तृतीय स्थान पर रहकर सुजस कॉलेज,सीकर का नाम रोशन किया है । सभी छात्रों को बधाई देते हुए संस्थान में हर्षोल्लास का माहौल रहा। इस अवसर पर संस्थान में सुजस कॉलेज टीम के सदस्य मोहम्मद इकराम सिक्का, श्री अरविंद शर्मा ,श्रेया शर्मा ,झलक खंडेलवाल, नैना बगड़िया उपस्थित रहे।

Comments are closed.