सार्वजनिक सुलभ शौचालय की अवस्थाओं को देख खफा हुए पार्षद, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
लक्ष्मणगढ़ शहर में आमजन की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा बनाए गए सार्वजनिक सुलभ शौचालय की अव्यवस्था से खफा भाजपा पार्षदों ने उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करवाया
सीकर के लक्ष्मणगढ़ शहर के वार्ड संख्या 1 में आमजन की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा बनाए गए. नगरपालिका के सामुदायिक शौचालय को कुछ लोगों द्वारा आवासीय परिसर के रूप में काम मे लिया जा रहा था। मोहल्ले वासियों को इसका उपयोग भी नहीं करने दिया जा रहा था। इसको लेकर पालिका में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करवाया. इस पर उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने मौके का निरीक्षण कर नगरपालिका प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन दायमा के नेतृत्व में वार्ड पार्षद राजेन्द्र खींची तथा वार्ड 40 पार्षद प्रतिनिधि विनोद गढ़वाल, पालिका में नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित,पार्षद मुकेश सैनी,विष्णु शर्मा,एडवोकेट सज्जन सैनी,प्रतिनिधि सज्जन गौड़,पार्षद प्रतिनिधि संदीप नेता आदि ने ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया।
कुलराज मीणा को ज्ञापन देकर बताया कि शहर के वार्ड संख्या 1 में स्थित एसटीपी के पास सरकारी योजना के तहत आमजन की सुविधाओं के लिए करीब तीस लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनवाया गया था, लेकिन नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण साफ-सफाई कार्य का ठेकेदार द्वारा बिना कार्य करवाएं ही भुगतान उठाया गया है.
वहीं, आश्चर्यजनक बातें यह है कि सार्वजनिक शौचालय में अन्य ठेकेदार के मजदूर आवासीय परिसर की तरह रह रहे है. उपखंड अधिकारी ने मौके पर ही नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को बुलवाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ हीं, साफ-सफाई की सुचारू व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया.
सीकर के लक्ष्मणगढ़ शहर में आमजन की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक सुलभ शौचालय की अव्यवस्था से खफा भाजपा पार्षदों में आज उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा को एक ज्ञापन देकर सार्वजनिक सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग की. इस पर उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने मौका निरीक्षण कर नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं, पार्षदों ने उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा को बताया कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय की नियमित साफ-सफाई के लिए ठेकेदार को ठेका दे रखा है, लेकिन मजेदार बात है कि सरकार द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक सुलभ शौचालय में अन्य ठेकेदार के मजदूर आवासीय परिसर की तरह रह रहे हैं, जिस पर एसडीएम ने पालिका ईओ को तीन दिन में परिसर व सभी टॉयलेट्स की साफ सफाई, टूटी हुई नलों व दरवाजों आदि को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने बताया कि शहर में अनेक स्थानों पर बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय जो जर्जर अवस्था में है उन्हें या तो मरम्मत करवाई जाए या उन्हें ध्वस्त किया जाए, जिससे आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े.
Comments are closed.