बगड़िया अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते आरएलपी कार्यकर्ताओं ने एडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

सुजनागढ़ चुरू में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बगड़िया अस्पताल में अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर एडीएम से पीएमओ की शिकायत करते हुए ज्ञापन दिया.

शहर की राजकीय बगड़िया उपजिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार गोविंदराम बगड़िया को एडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. 

ज्ञापन में लिखा कि मरीजों की शिकायत पर रविवार की सुबह जब पार्टी पदाधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया, तो कई अव्यवस्थाएं मिली. 9.30 तक डॉक्टर्स अपने चैम्बर में नहीं मिले. लपके घूम रहे थे और वे मरीजों से पर्चियां लेकर उन्हें गुमराह कर मेडिकल स्टोर और लैब में लेकर जा रहे थे. ज्ञापन में लिखा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी. पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नहीं है. 

आरएलपी के कार्यकर्ता बनवारी गुरु ने बताया कि इस बारे में अस्पताल के पीएमओ सुरेश चंद कालानी को मौखिक रूप से सूचित करवाया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामनिवास तेतरवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतनलाल नायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनवारी गुरु, मंडल महामंत्री मनोहर नायक, हरिराम ओला, राजेन्द्र भंवरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

Comments are closed.