छह साल के बच्चे पर एक कुत्ते का हमला, घर के बाहर खेल था, काटने से आंख और चेहरे पर सुजन

झुंझुनूं के अलसीसर कस्बे में घर के बाहर खेल रहे छह साल के बच्चे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के मुंह और चेहरे पर कई जगह काट लिया.

लगातार बढ़ती डॉग बाइट के घटना आए दिन सामने आ रही है, ताजा ही मामला झुंझुनूं के अलसीसर का है, जहां घर के बाहर खेल रहे छह साल के बच्चे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के मुंह और चेहरे पर कई जगह काट लिया. बच्चें को इलाज के लिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया है. जहा चिकित्सक की देखरेख में बच्चे का ईलाज किया जा रहा है. 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अलसीसर के अशरफ काजी का बेटा एजाज देर शाम को अपने ताऊ के लड़के के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक आवारा कुत्ता आया और एजाज पर हमला कर दिया. कुत्ते ने एजाज के चेहरे पर तीन जगह काटा लिया. पास में खेल रहे चचेर भाई ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोगों ने बाहर आकर कुत्ते से बच्चे को छुडवाया. कुत्ते के काटने से एजाज की आंख और चेहरे पर सुजन आ गई.

बच्चे के इलाज के लिए परिजन बीडीके अस्पताल झुंझुनूं लेकर आए. यहां बालक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. फिलहाल, बच्चे की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि जिले में लगातार डॉग बाइट के घटना सामने आ रही है, झुंझुनूं में डॉग बाइट घटना तेजी से बढ़ रही है, इसके बावजूद प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. 

Comments are closed.