राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का पहला दिन: राहुल गांधी का सहरिया नृत्य के साथ किया स्वागत, यात्रा में अशोक गहलोत-सचिन पायलट भी शामिल
राजस्थानम में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने पर राहुल गांधी का सहरिया नृत्य के साथ स्वागत किया गया. मंच पर हो रहे इस नृत्य को देखकर राहुल गांधी भी अशोक गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट के साथ डांस करने लगे.
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज पहला दिन है. आज से शुरू हो रही यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी अध्य्क्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सरकार के ज्यादातर मंत्री और कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज शामिल है.राजस्थानम में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने पर राहुल गांधी का सहरिया नृत्य के साथ स्वागत किया गया. मंच पर हो रहे इस नृत्य को देखकर राहुल गांधी भी अशोक गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट के साथ डांस करने लगे. इस दौरान सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ में डांस किया.सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर झालावाड़ के काली तलाई से यात्रा शुरू हुई. काली तलाई से बाली बोरडा तक करीब 14 किलोमीटर के सफर के साथ यात्रा का पहला फेज पूरा हो गया. फिलहाल ब्रेक चल रहा है, साढ़े तीन बजे दिन का दूसरा चरण शुरू होगा. यात्रा दोपहर 3.30 तक झालरापाटन के नहारडी से यात्रा फिर शुरु होगी और 6.30 बजे चंद्रभागा चौराहे पर राहुल गांधी एक कॉर्नर मीटिंग लेंगे. इसके बाद झालावाड़ के खेल संकुल में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.इस दौरान राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हर राज्य, हर शहर, हर गांव ने यात्रा को खूब मदद की. लोगों को एक पैसा नहीं देना पड़ा. हिंदुस्तान की जनता ने यात्रा को खूब प्यार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाजपा-आरएसएस का डर लोगों के दिल से निकालना चाहता हूं. मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. मैं उन्हें देश में नफरत और डर फैलाने नहीं दूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश को छोड़कर दुख हो रहा है, लेकिन राजस्थान में आकर खुशी हो रही है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे यात्री राहुल गांधी के लिए एसेट साबित होंगे. बेरोजगारी से युवा परेशान है. समय रहते केंद्र सरकार बेरोजगारी, महंगाई को कंट्रोल करें. यात्रा इसी वक्त पर हो रही है, जब पूरा देश चिंतित है. यात्रा सम्पन्न होने के साथ फिर शुरू होगी। देश का आम आदमी यात्रा का साथ दे रहा है.
Comments are closed.