चूरू: हल्की बूंदाबांदी से 5 डिग्री तक बढ़ा पारा, कड़ाके की ठंड से मिली थोड़ी राहत, 7 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

चूरू में गुरुवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ दिनों से चूरू में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री के आसपास बना हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और न्यूनतम तापमान में बढ़ने लगा. जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस था, जो गुरुवार सुबह बढ़कर 7.1 डिग्री दर्ज तक पहुंच गया.

बादलों की आवाजाही के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम में गलन की वजह से सर्दी का अहसास बढ़ गया है. जिले में कई स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का मौसम पर दो दिन असर रहेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

नए साल पर सर्दी का रुख फिर तेज होने के आसार है. आसमान में घने बादल छाए हुए है, जिससे दिन के समय हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया है. कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है. जो चने की फसल को फायदा पहुंचाएगी. 

Comments are closed.