रक्तदान शिविर: प्रमोद हरदयालपुरा की पुण्य तिथि पर हुआ शिविर का आयोजन, 500 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में 500 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, रक्तदाताओं का लैपटॉप बैग व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की.
सीकर के हरदयालपुरा निवासी प्रमोद कुमार की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आदर्श कॉलोनी स्थितः चामरी धर्मकांटा, आडी गेली के पास लगाए रक्तदान शिविर में 500 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. शिविर में युवाओं ने रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. युवाओं ने शिविर में रक्तदान को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में रक्तदान करने वाले युवा कार्यकर्ताओं को लेपटॉप बेग व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई.सामाजिक कार्यकर्ता व इंडियन मोबाइल के प्रोपाईटर मनोज गोवला ने बताया कि इस मौके पर भाजपा नेता बाबूसिंह बाजौर, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, राज, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवपाल ख्यालिया, महेंद्र डीआई हरलाल रसीदपुरा, मुकेश खोखर, दिनेश झीगर, राकेश बगडिया, विजेंद्र हरदयालपुरा, सरवडी सरपंच रामस्वरूप, चैनपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गौतम धनेजा, पालडी सरपंच पवन गोवला, सत्येंद्र कुडी सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
शिविर में सीकर के मित्तल अस्पताल ब्लड बैंक, सीकर शेखावाटी चैरिटेबल ट्रस्ट व ममता ब्लड बैंक, जयपुर की टीमों ने अपनी सेवाएं दी. संग्रहित की गई ब्लड यूनिट से अनेक रोगियों को राहत मिलेगी.
Comments are closed.