सीकर में शहीद वीरांगनाओं और परिजनों को किया सम्मानित: जलदाय मंत्री महेश जोशी ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
सीकर के जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. गणतंत्र दिवस समारोह में 75 जनों को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आज सीकर के जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली. मुख्य समारोह से पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू—जल मंत्री डॉ. महेश जोशी, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, आदि अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया. संयुक्त मार्च का पॉस्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक पवन कुमार चौबे ने किया, जिसमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, गौरव सैनानी, स्काउट, एनसीसी, सिविल डिफेंस की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया.
समारोह में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, नगर परिषद सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम सुनिता गठाला, जिला एवं सेंशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह चौधरी, सीओ. सीटी, एसडीएम गरिमा लाटा, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, पार्षदगण सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया.
समारोह में मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ-साथ संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर को दिल से याद करने की आवश्यकता है. इनके करिश्माई व्यक्तित्व एवं कृतित्व से आधुनिक भारत के समावेशी समाज की नींव पड़ी. उन्होंने कहा कि विगत 4 वर्षो से राज्य सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील रहकर अपनी विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य कर रही है. राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी तथा जवाबदेह सरकार प्रदेशवासियों की खुशहाली सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं जीवन आदि से जुड़े सभी पक्षों के विकास की ओर ध्यान दे रही है.
समारोह में शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोह में 75 जनों को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
समारोह में स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ (जिला परिषद), नगर परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, बाल संरक्षण ईकाई, कृषि विभाग आदि विभागों द्वारा विविध विषयक एवं देशपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया. झांकियों में शिक्षा विभाग प्रथम, बाल संरक्षण इकाई एवं महिला अधिकारिता द्वितीय, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. सीकर तृतीय स्थान पर रही, जिनके विभागीय अधिकारियों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया.
सीकर के 22 स्कूलों के करीब 851 स्टूडेंट्स ने व्यायाम प्रदर्शन किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, व्याख्याता सरोज लोयल ने संयुक्त रूप से किया. इसी प्रकार जिले के विभिन्न उपखण्ड, तहसील कार्यालयों, ग्रामीण अंचल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उत्सापूर्वक किया गया. आयोजित समारोह में सम्मानित लोग- उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग डॉ. अनुराधा सक्सेना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, अधीक्षण अभियन्ता नीमकाथाना जे.पी. यादव, अधिशाषी अधिकारी लोसल सहदेव कुमार सबल, विकास अधिकारी पाटन राजूराम, बाल विकास परियोजना अधिकारी धोद सर्वेश शर्मा, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. विशाल सिंह, मखनी देवी पत्नी स्व. रिछपाल सिंह निवासी तारपुरा, बनारसी देवी एवं चन्द्र प्रकाश सैनी, मां व भाई स्वर्गीय अशोक सैनी, संतोष देवी पत्नी अंगदानी कजोड़ मल मीणा निवासी खण्डेला, संस्थापक डीएचपी फाउंडेशन गुलाब रब्बानी पिनारा, समाजसेवी श्रीराम थालौड़, पाटनी चैरीटेबल ट्रस्ट के विजय पाटनी, विमला देवी पत्नी जगदीश प्रसाद वर्मा, समाजसेवी सांवर मल, पायल, श्री कल्याण राउमावि सीकर के कक्षा 12 के छात्र मोहित शर्मा, कबूल चन्द मिस्त्री झाठिवाल निवसी टोडा दरीबा, विनायक महिला विकास समिति श्रीमाधोपुर, जिला वालीबॉल संघ की अर्पणा चाहिल व निशा, स्काउट यूनियन लीडर देवेश कुमार लाटा, अंकित कुमार शर्मा, कुष्ण कुमार ककडवाल, सुलभ कॉम्पलेक्स कलेक्ट्रेट सफाईकर्मी बनवारी, ब्लॉक पर्यवेक्षक श्रीमाधोपुर रीना चाहर, परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल, हौम्यो. चिकित्सा अधिकारी श्री कल्याण चिकित्सा इकाई डॉ. बिन्दूबाला राठौड़, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नीमकाथाना महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी आयुर्वेद विभाग डॉ. श्रीनिधि शर्मा, प्लाटून कमाण्डर गृह रक्षा विभाग गणपत राम, नर्सिग अधिकारी चिकित्सा विभाग सीकर किशोर ढाका, पैरा मेडिकल स्टॉफ चिकित्सा विभाग सतीश अग्रवाल, फिटर द्धितीय जलदाय विभाग सीकर जगनसिंह गौरा, सहायक कर्मचारी कलेक्ट्रेट सीकर महावीर प्रसाद, डस्टर मैनेजर राजीविका सीकर सजना सैनी, स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा विभाग कलेक्ट्रेट सीकर विकास कुमार, गौ ग्रास महिला संगठन सीकर, ब्लॉक सीएमएचओं दांतारामगढ़ डॉ. अश्विनी स्वामी, नर्सिग अधिकारी सीएचसी कूदन अमृता महला, एचडीएच फतेहपुर वार्ड ब्वाय शंकर लाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ नीमकाथाना गुमान सिंह यादव, सह आचार्य ईएनटी डॉ. हरि सिंह खेदड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आन्कोलाजी डॉ. विनोद यादव, कनिष्ठ अभियन्ता नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ सुरेन्द्र गोदारा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा राउमावि कोलिड़ा सीकर सुमेर सिंह, उप प्रधानाचार्य राउमावि मण्ढ़ा सुरेरा दांतारामगढ़ लक्ष्मण राम जाट, प्रबोधक राउमावि बलरामपुरा धोद किरण चौधरी, पटवारी गोकुलपुरा पंकज कुमार जांगिड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज सीकर अरूण कुमार बनर्जी, सांख्यिकी विद्युत विभाग सीकर जगदीश प्रसाद भूरिया, प्रोटोकाल एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला न्यायालय रणजीत सिंह बिजारणियां, वनपाल उप वन संरक्षक सीकर सुभाष सिंह, पटवारी रानोली दांतारामगढ़ प्रेमसुख यादव, सूचना सहायक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय लक्ष्मणगढ़ कैलाश चन्द योगी, सूचना सहायक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सीकर विष्णु कुमार शर्मा, परिचालक बिंज्यासी सिहोट बडी बनवारी लाल, कनिष्ठ सहायक निर्वाचन शाखा कलेकट्रेट सीकर चन्द्र प्रकाश भडिया, सहायक लेखाधिकारी प्रथम पशुपालन विभाग सीकर प्रभातीलाल, सूचना सहायक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय नीमकाथाना सत्येन्द्र जाखड़, वरिष्ठ सहायक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय श्रीमाधोपुर लोकेश कुमार कुमावत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मनोज नागौरा, कनिष्ठ सहायक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सीकर जगन सिंह, सफाई कर्मचारी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सीकर बीरबल सिंह, कनिष्ठ सहायक नगर परिषद मनोज सांगवान, सफाई कर्मचारी नगर परिषद सीकर मनोहर, कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत कोलिड़ा अस्मिता यादव, यूआईटी सीकर से सोनू, कनिष्ठ सहायक प्रशासनिक सुधार विभाग प्रदीप कुमार सैनी, सहायक कर्मचारी महिला एवं बाल विकास विभाग लक्ष्मण गुर्जर, संवाददाता राजस्थान पत्रिका रफीक चौधरी, संवाददाता दैनिक भास्कर राजेश सैनी, संवाददाता दैनिक उद्योग आस—पास नवीन वैध, ब्यूरों चीफ दैनिक समर सहारा प्रेमचन्द सैनी है.
Comments are closed.