फ्लैगशिप योजना: राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर अभियान जारी, छात्राओं को दी जानकारी

श्री कल्याण राजकीय बालिका महाविद्यालय में फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने सुजस एप डाउनलोड़ किया.

राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, फैसलों और उपलब्धियों की सही व तथ्यात्मक जानकारी कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों तक पहुंचाने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा. सीकर जिला मुख्यालय पर श्री कल्याण राजकीय बालिका महाविद्यालय में अध्ययनरत और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सीकर पूरणमल और सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका की टीम ने दी. सहायक निदेशक पूरण मल ने छात्राओं को बताया कि राज्य सरकार ने आम लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. उन्होंने सरकारी योजनाओं की सफलता की कहानियां, छात्राओं और शिक्षकों के साथ साझा की और कहा कि सरकार की योजनाएं प्रदेश के करोड़ो लोगों के जीवन में बदलाव का कारण साबित हुई है. सरकार ने समस्त प्रदेशवासियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा सालाना 850 में दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवा रही है जो अपने आप में ऐतिहासिक है. बच्चियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान संबल देने के लिए उड़ान योजना चला रखी है जिसके तहत हर महीने 12 सैनिटरी पैड मिलते है.

सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र—छात्राओं के लिए सुजस एप बहुत महत्वपूर्ण है इसके द्वारा राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी ले सकते है तथा इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप पर प्रतिदिन आने वाला ‘सुजस-ई-बुलेटिन’, सुजस वीडियो बुलेटिन और सुजस ऑडियो बुलेटिन द्वारा करेंट अफेयर्स की अच्छी तैयार कर सकते है. 

इस अवसर पर छात्राओं से उनके मोबाईल पर सुजस ऐप भी डाउनलोड करवाया. कार्यक्रम का समापन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च “मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता है” गीत से किया गया. इस दौरान प्राचार्य श्री कल्याण राजकीय बालिका महाविद्यालय नीलम भार्गव, प्रोफेसर सुनीता पांडे, छात्राएं, कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा. 

Comments are closed.