लक्खी मेले को लेकर सीकर नगर परिषद की अनोखी पहल: 14 फरवरी को खाटू में सफाई महाअभियान, 400 से ज्यादा कर्मचारी करेंगे श्रमदान
खाटूश्यामजी में सफाई को लेकर सीकर सभापति जीवण खां ने अनूठी पहल शुरू की है, 14 फरवरी को खाटूश्याम सीकर नगर परिषद सभापति, सभी पार्षद व पूरा स्टाफ और सफाई कर्मचारी जाएंगे. और पूरे दिन खाटू में सफाई करेंगे. सभापति ने जिले की अन्य नगरपालिका से भी अपील की है कि एक-एक दिन सभी नगर पालिका सफाई करें.
सीकर जिले के बाबा खाटूश्याम का 22 फरवरी को लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है. लक्खी मेले को लेकर सीकर नगर परिषद ने एक अनूठी पहल शुरू की है. मेले से पहले खाटू कस्बे को स्वच्छ करने के लिए सीकर नगर परिषद की तरफ से 14 फरवरी को सीकर के खाटू कस्बे में सफाई महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को लेकर आज नगर परिषद सभापति जीवण खां ने जानकारी दी.

Comments are closed.