नवलगढ़ में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन: राजस्थान प्रभारी ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उठाए ये सवाल
नवलगढ़ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने आप कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में राजस्थान प्रभारी ने कहा- इस बार ‘आप‘ राजस्थान को एक विकल्प देगी.
नवलगढ़ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक नवलगढ़ आए. यहां उन्होने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि मजदूर का, किसान का बेटा अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़े, इसलिए भारत में शिक्षा क्रांति के जनक शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. भाजपा कितने भी षड्यंत्र कर ले हम डरने वाले नहीं.
पाठक ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से जनता पर राज करती है. कांग्रेस ने जो वादे किए थे वह आज तक पूरी नहीं कर पाई है और दोबारा वादे पर वादे करती जा रही है. लेकिन इस बार आमजन के सहयोग से आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जनता को दिल्ली और पंजाब की तरह एक मजबूत विकल्प देगी. इसकी शुरुआत 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जयपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा से होगी.

Comments are closed.