फतेहपुर: थानाधिकारी ने ली सीएलजी की बैठक, होली के पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

कानून व्यवस्था के लिए कोतवाली परिसर फतेहपुर में थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह द्वारा सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. 

होली के त्योहार पर कस्बे में कानून व्यवस्था बनी रहे तथा किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो इसके लिए कोतवाली पुलिस फतेहपुर ने कमर कस ली है. कानून व्यवस्था के लिए रविवार को कोतवाली परिसर फतेहपुर में थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह द्वारा सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीएलजी के सदस्यों के साथ थानाधिकारी ने विचार विमर्श किया.

गुर भूपेंद्र ने थानाधिकारी ने सभी सीएलजी सदस्य से राय मशवरा कर समझाइश की गई कि आपके आसपास के क्षेत्र में होली के इस त्योहार पर किसी भी प्रकार का वाद विवाद या फिर अन्य कोई वांछित गतिविधि होते दिखे तो इसकी सूचना तुरंत कोतवाली थाना परिसर में दें. होली का यह त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द का तुम्हार है जिसे हम सबको मिलकर शांति से होली गिंदड़ और रंगों के इस त्योहार को मनाना चाहिए.

उन्होंने बताया कस्बे में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था ना बिगड़े, वाद विवाद ना हो इसके लिए कस्बे में जहां भी होली के कार्यक्रम हो रहे हैं वहां पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे इसके अलावा शहर में मुख्य बाजार, छतरिया बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, मंडावा बस स्टैंड, आशा राम जी के मंदिर, सहित जगह-जगह पुलिस आरएसी के जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान बाबू पीर, अनुप बियाला, पप्पू चौहान, विनोद कटारिया, सुशील पंवार, खुदाबाकश तगाला, परमानंद जोशी, चंदन पंवार सहित अन्य मौजूद रहे. 

Comments are closed.