जयपुर: उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज लेने से किया इंकार, बोले- मेरे साथ अनहोनी की जिम्मेदार सरकार होगी
जयपुर: राजस्थान में बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ रहे उपेन यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. वे एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का आमरण अनशन लगातार आठवें दिन भी जारी है जहां उपेन ने 10 फरवरी से अन्न का त्याग कर रखा है और 3 मार्च से वह पानी का सेवन भी नहीं कर रहे हैं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती उपेन की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है. वहीं गुरुवार को एक बार फिर उपेन ने इलाज लेने से इंकार कर दिया है.
रात को शुगर लेवल 50 आ गया था और कोटोन्स भी बढ़ गए थे रात को कैसे जैसे उपेन भाई की जान बची है ll
और आज सुबह फिर से उपेन भाई ने लिखित में दे दिया है कि मैं उपचार नहीं लूंगा और कुछ अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार होगी l
By-हर्ष@ashokgehlot51 @RajCMO ,@RajGovOfficial pic.twitter.com/EjidwaWT61— Upen Yadav (@TheUpenYadav) March 9, 2023
उपेन ने एक पत्र लिखकर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर अपना रुख साफ नहीं करती है तब तक वह इलाज नहीं लेंगे और उपेन ने अपने हाथ से लिखा पत्र जारी किया. उपेन ने पत्र में आगे लिखा है कि मैं मेरी मर्जी से इलाज नहीं ले रहा हूं, अगर मेरे साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. वहीं इसके आगे उन्होंने अपना नाम, तारीख और समय लिखा हुआ है.
#Jaipur: बेरोजगार संघ अध्यक्ष उपेन यादव की हालत गंभीर
सुबह से बातचीत करना भी किया बंद. 5 दिनों से SMS अस्पताल के ICU में भर्ती है #उपेन_यादव, 10 फरवरी से अन्न का त्याग और 3 मार्च से अन्न और जल का त्याग जारी है…@TheUpenYadav #upenyadav @RajCMO @BJP4Rajasthan @RajGovOfficial pic.twitter.com/ZTYckzUrBU
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) March 9, 2023
Comments are closed.