लोक परिवहन बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी, ट्रैक्टर सवार दो जने गंभीर घायल, जयपुर रैफर

सीकर के रानोली एनएच 52 पर लोक परिवहन बस ने आगे चल रहे ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जयपुर रैफर किया गया.

रानोली। एनएच 52 पर थाना से महज 100 मीटर दूरी पर एक तेज गति की लोक परिवहन बस ने आगे चल रहे ट्रॉली सहित ट्रैक्टर के टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर सवार दो जने करीब 10 फिट उछल कर रोड पर जा गिरे. इसके साथ ही ट्रॉली भी उन पर गिर गई. गनीमत रही कि दोनों ट्रॉली की खाली जगह में फंस गए. इससे बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान जयपुर जाने वाली लेन पर करीब दो किमी लम्बा जाम लगा गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर क्रेन से दोनों वाहनों को हटाकर बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया.

हैडकांस्टेबल बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि खण्डेला इलाके में छारा गांव का ट्रैक्टर चालक जगदीश कटारिया व पलसाना का भागीरथ वर्मा ट्रैक्टर से पलसाना की ओर जा रहे थे. पीछे से आ रही तेज गति की लोक परिवहन बस ने इसे टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर घायल हो गए. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकालकर पलसाना सीएचसी पहुंचाया. गंभीर चोट होने से दोनों को जयपुर रैफर कर दिया.

Comments are closed.