एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पीजी कॉलेज भढाडर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका रहे. कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ, ड्रामा एवं खेल प्रतियोगिताए हुए.
इस दौरान छात्र-छात्राओं की सालभर की गतिविधियों के आधार पर मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया. जिसमें मिस फेयरवेल काशिका पारीक कलावर्ग व खुशी मुवाल विज्ञान वर्ग एवं मिस्टर फेयरवेल राजेश कला वर्ग व अमन पठान विज्ञान वर्ग रहे. मिस व मिस्टर फेयरवेल को संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका व चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, डिग्री कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर व नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत ने ताज पहनाकर स्वागत किया.
इस असवर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पढाई के साथ साथ मनोरंजन भी जीवन का अहम भाग है लेकिन हमें कभी अपने लक्ष्य नहीं भटकना चाहिए. इस असवर पर सभी एकेडमिक इकाइयों के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे.
Comments are closed.