दीपोत्सव का आयोजन: नव वर्ष के उपलक्ष्य पर दीपोत्सव से सजाया मंदिर प्रंगाण, हनुमान चालीसा का किया पाठ

फतेहपुर में लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत भारतीय हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2080 की पूर्व संध्या पर.........

भारतीय हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2080 की पूर्व संध्या पर लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट फतेहपुर की इकाई द्वारा आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत मंगलवार देर रात्रि को मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी की आरती करके भारतीय हिंदू नव वर्ष का स्वागत और सत्कार किया. नव वर्ष के उपलक्ष्य पर भक्तों ने पूरे मंदिर प्रांगण को दीपोत्सव से सजाया तो वही भारत माता का रंगोली से बड़ा ही सुंदर और भव्य मानचित्र भी बनाया.

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सेन ने आए हुए सभी भक्तों को आभार प्रकट किया और भारतीय हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. सभी से विनती कर कहा कि हमारा भारतीय हिंदू नव वर्ष की जानकारी हर एक व्यक्ति तक पहुंचानी चाहिए ताकि हम हमारी भारतीय हिंदू संस्कृति से जुड़े रहे हैं. कार्यक्रम के बाद आए हुए सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की गई.

इस दौरान अनिल कुमार छकड़ा, नरेश कुमार बियाला, मुकेश खेडवाल, राधे रिणवा, अंशुमन बियाला, पार्थ बियाला, हिमांशु बियाला, रजत प्रजापति, विशाल भोजक, योगेश कसेरा, कोष्टक तांबे, विनोद तिवारी, सुभाष, राकेश तिवारी, महेश सैनी, घीसाराम, भागीरथ, अशोक सिलावट, पार्षद सांवरमल सिसोदिया, दिनेश बियाला, उमेश शर्मा, प्रशांत खेडवल, गोविंद प्रसाद सेन, मुकेश प्रजापत, किशोर जती सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहें.  

Comments are closed.