Award ceremony: प्रिंस एकेडमी में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का हुआ आयोजन

सीकर के प्रिंस एकेडमी में फोर्टनाइटली टेस्ट प्रथम एवं एसटीएसई टेस्ट में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया.

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में विद्यार्थियों के फोर्टनाइटली टेस्ट प्रथम एवं एसटीएसई टेस्ट में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया.

समारोह में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हेड पंकज चौधरी, कॉर्डिनेटर सुमन चौधरी एवं शिप्पी सुण्डा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि प्रिंस एकेडमी अपने शानदार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अति उत्कृष्ट रिजल्ट देकर एक कॉम्पिटिशन स्कूल के रूप में स्थापित हो चुकी है. कार्यक्रम में छात्रावास प्रभारी महेन्द्र राजपुरोहित, शक्ति सिंह, जयपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य व हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे. 

Comments are closed.