Weather Update: फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाली 29-30 मार्च को राज्य में एक नया पश्चिती विक्षोभ एक्टिव होने से एक बार फिर बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया है. एक बार फिर नया पश्चिम विक्षोभ ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इससे प्रदेश के आधे जिलों में बरसात हो सकती है.
फॉलो करें: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम
फॉलो करें: यूट्यूब वेबसाइट
राजस्थान में सोमवार को मौसम साफ होने के चलते तापमान में 2-3 डिग्री बढोतरी दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में 29-30 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके चलते राजस्थान के कुछ जिलों में 29 मार्च को बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद 30 मार्च को एक्टिव हुए इस नए पश्चिती विक्षोभ का असर ज्यादा देखने को मिलेगा, जिससे राज्य के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने के साथ ओले भी गिर सकते हैं. इसके कारण तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने ट्वीट कर जारी की प्रेस विज्ञप्ति
Comments are closed.