Ambedkar Jayanti 2023 (Bhim Jayanti): अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में 14 अप्रैल शुक्रवार को महिलाओं के मुक्तिदाता, भारतीय संविधान के निर्माता, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी. कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मोहन बाजोर ने बताया कि गत वर्ष समाज के नीट आईआईटी, सरकारी सेवाओं में नए चयनित एवं विशेष उपलब्धि वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा. जिनका रजिस्ट्रेशन 13 अप्रैल तक करवाया जा सकता है.
समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार महरिया ने बताया कि 13 अप्रैल गुरुवार को शाम 6 बजे कल्याण सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. शुक्रवार 14 अप्रैल को खटीकान प्याऊ से समता रैली का शुभारंभ किया जाएगा. समता रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंचेगी. अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह और 132 किलो का केक काटा जाएगा.
Comments are closed.