Music Therapy: सीएलसी में छात्रों के लिए म्यूजिक थैरेपी का आयोजन
CLC Sikar:
छात्रों के लिए म्यूजिक थैरेपी: सीएलसी के विजय ग्राउंड में छात्रों को तनावमुक्त रहने व नई ऊर्जा का संचार करने के लिए म्यूजिक थेरेपी का आयोजन किया गया. सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत किवाड़ा धाम, टोंक के प्रसिद्ध संत एवं भजन गायक प्रकाश दास महाराज ने राष्ट्रगान के साथ की. इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत एवं भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई. चौधरी ने कहा कि सीएलसी का लक्ष्य बच्चों को सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि आदर्श नागरिक बनकर देश निर्माण में अपना योगदान दे एक ऐसा इंसान बनाना है.

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान जैसा सोचता है उसके तन मन एवं मस्तिष्क पर वैसा ही असर पड़ता है, इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचते हुए खुद को ऊर्जावान बनाए तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाएं. सुमेधानंद जी ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम के जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को सकारात्मक सोचने, अच्छा करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.

Comments are closed.