प्रतिनिधि मंडल ने विधायक व सभापति से मुलाकत की: पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दिया आमंत्रण पत्र

Sikar: श्री मज्जिनेद्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 29 अप्रैल से शुरू होगा. महोत्सव लेकर प्रतिनिधि मंडल ने शहर विधायक व सभापति से मुलाकत कर आमंत्रण प्रति भेंट की.

Sikar News: श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन 29 अप्रैल से शहर के नवलगढ़ रोड स्थित श्री आदिनाथ जैन मंदिर में होने जा रहा है. महोत्सव के महामंत्री सुनील पहाड़िया ने बताया कि महोत्सव को लेकर समाज के अनुभव सेठी व शशि दीवान सहित प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को शहर विधायक राजेन्द्र पारीक व सभापति जीवन खां साहब से मुलाकात की.

विधायक राजेंद्र पारीक को आमंत्रण पत्र भेंट करते हुए
सभापति जीवण खां को आमंत्रण पत्र भेंट करते हुए

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विधायक व सभापति को आयोजन से अवगत करवाया और आमंत्रण प्रति भेट की और आयोजन को लेकर चर्चा की. इस दौरान उप सभापति अशोक चौधरी, महोत्सव के महामंत्री सुनील पहाड़िया, रवि पाटनी, पदम भरतिया, संतोष बिनायकया, जयंत पाटोदी उपस्थित थे. 

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Comments are closed.