PM मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड: जिले के सभी ब्लॉकों में BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ बैठकर सुना प्रसारण
Mann ki Baat 100 Episode: सीकर जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 30 अप्रैल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियों कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण सुबह साढ़े 10 बजे किया गया. इस अवसर को खास बनाने के लिए पूरे जिलेंभर में बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारी की.
Sikar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 100वा संस्करण आज जिले भर में बड़े उत्साह के साथ सुना गया. हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाला यह कार्यक्रम इस बार कई मायनो में खास रहा. इस कार्यक्रम ने 30 अप्रेल को अपना 100 पड़ाव पूरा किया, जिसे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने भी विशेष रूप से सहभागिता निभाई. मीडिया प्रभारी जितेन्द्र माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में करीब 300 स्थानों पर मन की बात के कार्यक्रम शक्ति केन्द्र स्थलों पर हुए. कार्यक्रम के सफल व सुचारू संचालन के लिए जिलाध्यक्ष इन्द्रा चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश की गाईड लाईन के अनुसार योजना बनाई गई.
कार्यक्रम जिले के सभी 46 मण्डलों में विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर आयोजित हुए. इसके अन्तर्गत सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने मन की बात कार्यक्रम को लोकसभा क्षेत्र के चौमू क्षेत्र के गोविन्दगढ़, सिंगोदकला मंडल में सुना, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई. इस दौरान चौमू विधायक रामलाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे.
सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रा चौधरी ने फतेहपुर शहर मण्डल भैरोंसिंह शेखावत शक्ति केन्द्र में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान उनके साथ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संगीता सिंघल, सरोज कड़वासरा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा भी मौजूद रही. यहां सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही. इनके अलावा विभिन्न मण्डलों पर भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित हुए.
भारतीय जनता पार्टी जोन-2 का मुख्य कार्यक्रम कल्याणजी का मंदिर, सीकर में हुआ. जहां बड़ी एलईडी वाल स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुना गया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल मोदी सरकार की योजनाओं की पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई व कार्यक्रम समाप्ति के बाद पक्षियों के परिण्डे लगाये गये. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा, मन की बात जिला संयोजक गिरीश प्रधान, ईश्वरसिंह राठौड़, गौरव दीक्षित, राजकुमार जोशी, सुरेश फागलवा, मनोज बजाज, महंत विष्णु प्रसाद शर्मा, अशोक चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंघानिया सहित सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे.
Comments are closed.