PRINCE: पीसीपी में 11वीं IIT-JEE स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन सेमिनार आयोजित
Sikar News: आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस में 11वीं आईआईटी-जेईई में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन किया गया.
सीकर स्थित आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस में 11वीं आईआईटी-जेईई में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन किया गया. लगभग तीन घंटे चले सेमिनार में पीसीपी की वरिष्ठ एकेडमिक प्रबंधन टीम द्वारा आईआईटी-जेईई के अलग-अलग पहलूओं पर प्रेजेंटेशन दिये गये.
इस दौरान जेईई मेन एवं एडवांस्ड के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी, सेंट्रली फंडेड यूनिवर्सिटीज, उनमें उपलब्ध ब्रांचेज, कुल सीट के बारे में बताया गया. साथ ही सेमिनार में जेईई मेन एवं जेईई एडवांस्ड के पेपर पैटर्न, कॉलेज एवं ब्रांच वाइज विभिन्न वर्षों के कट-ऑफ मार्क्स आदि के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई. सेमिनार में नीरज अग्रवाल, पुनीत शर्मा, डी आर सहारण, रामकरण यादव एवं राहुल सैनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंडिविजुअल सब्जेक्ट प्रिपरेशन एवं हाई स्कोरिंग के टिप्स दिये. पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि जेईई एडवांस्ड में हाई स्कोर के लिए एक स्टूडेंट को कॉन्सेप्चुअल लर्निंग एवं अधिकाधिक क्वेश्चन प्रैक्टिस के साथ ही क्रिटिकल थिंकिंग, इमेजिनेशन पावर, एनालिटिकल स्किल्स आदि दक्षताएँ विकसित करनी होंगी.
प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने विद्यार्थियों को सकारात्मकता से मेहनत करते हुए नियमित टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया जबकि प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड ने पीसीपी के यूनिक सिस्टम को फॉलो करते हुए अपने एवं पेरेंट्स के सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया. सेमीनार में पीसीपी फैकल्टी टीम मेंबर्स एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे. सेमिनार के बाद विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
Comments are closed.