विद्या भारती की तनिष्का अग्रवाल एवं नव्या माथुर ने किया टॉप, CBSE 12वीं व 10वीं बोर्ड में विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम
CBSE 2023: CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में विद्या भारती पब्लिक स्कूल की तनिष्का अग्रवाल 97% के साथ कक्षा 12वीं में अव्वल रही एवं 10वीं में नव्या माथुर ने 96 % के साथ टॉप किया.
सीकर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर के विद्यार्थियों ने ओवरऑल रिजस्ट में फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है. कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा तनिष्का अग्रवाल ने 97 प्रतिषत के साथ एवं कक्षा 10वीं की छात्रा नव्या माथुर ने 96 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
यह जानकारी देते हुए विद्या भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा घोषित इस परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग के तीनों संकायों में कुल पंजीकृत 323 परीक्षार्थियों में से 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 40 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 51 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.
कक्षा 10 के कुल पंजीकृत 108 परीक्षार्थियों में से 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 26 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.
कक्षा 12 में काव्या बुनस, प्रीतम सिंह, वेदान्त सिंह, पुलकित अग्रवाल, अदिति, राखी, आंचल पंसारी, समीक्षा चौहान, निहारिका, आकांक्षा जांगिड़, वेदान्त अग्रवाल, करण कुमावत एवं कक्षा 10 में अनुष्का पारमुवाल, सिद्धार्थ, पाखी भारद्वाज, तनिष्क चौधरी, प्रांजल वशिष्ठ, युवराज सिंह शेखावत, अंशु यादव, भव्या सिंह, यशवेन्द्र सिंह, अक्षत वर्मा, नैना माथुर, राहुल, कुनाल कुमावत आदि विद्यार्थियां ने शानदार परीक्षा परिणाम देकर संस्था एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है.
संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना एवं प्रशासक श्रीमती धीजर कंवर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाईयाँ दी. इस अवसर पर संस्था में जष्न का माहौल रहा.
Comments are closed.