राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में चमके प्रिंस के सितारे, 35 विद्यार्थी 95 प्रतिशत एवं 212 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं साइंस रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक हासिल किये हैं. प्रिंस स्कूल के अमित सारस्वत ने 97.80 प्रतिशत, शिवानी ने 97.60 प्रतिशत, दिनेश सारण ने 97.60 प्रतिशत, प्रिंसी मंत्री ने 97.20 प्रतिशत, रश्मि सिंह बारहठ ने 97.20 प्रतिशत, सूरज शर्मा ने 97.20 प्रतिशत, हंसराज सैनी ने 97.00 प्रतिशत, दिनेश ने 97.00 प्रतिशत, खुशवंत पूरी ने 96.80 प्रतिशत एवं स्वीटी खेतान ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त रश्मि सिंह बारहठ ने राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में भी सम्पूर्ण राजस्थान में पांचवीं रैंक हासिल कर चुकी है.

प्रिंस स्कूल के 35 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 212 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. विद्यार्थियों की उत्कृष्ट सफलता पर प्रिंस स्कूल में उत्साह का माहौल रहा. शानदार आतिशबाजी की गई, मिठाइयां बांटी गई. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल आदि ने उत्कृष्ट रिजल्ट पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी. 

मोटिवेशनल स्पीकर बनने के इच्छुक प्रिंस स्कूल के अमित सारस्वत ने 12वीं साइंस में हासिल किये 97.80 प्रतिशत अंक…12वीं साइंस रिजल्ट में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रिंस स्कूल के विद्यार्थी अमित सारस्वत मूलतः बिनादेसर, रतनगढ़, चूरू का निवासी है. अमित के पिता ओमप्रकाश शर्मा प्रयागराज में साड़ी की कम्पनी में सैल्समेन का काम करते हैं एवं माता मोनिका देवी गृहिणी हैं. अमित भविष्य में चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहता है. साथ ही वह एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर भी बनना चाहता है. अमित ने इस सफलता के लिए नित्यप्रति 7 घंटे सेल्फ स्टडी की. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस स्कूल के शिक्षकों को दिया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है प्रिंस स्कूल की शिवानी 12वीं साइंस में हासिल किये 97.60 प्रतिशत अंक…

12वीं साइंस रिजल्ट में प्रिंस स्कूल की शिवानी ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। कोलसिया, नवलगढ़, झुंझुनूं निवासी शिवानी के पिता बनवारी लाल वरिष्ठ अध्यापक हैं एवं माता सुलोचना काॅलेज व्याख्याता हैं. शिवानी भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. शिवानी ने इस सफलता के लिए नित्यप्रति 6 घंटे सेल्फ स्टडी की, साथ ही मोबाइल एवं सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखी. शिवानी ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस स्कूल के शिक्षकों को दिया है.

Comments are closed.