स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ को जिले में एक नंबर पर लाने का प्रयत्न करें – वर्मा

सीकर 03, सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का वार्षिक अधिवेशन अर्जुन लाल वर्मा शिक्षाविद एवं स्थानीय संघ के प्रधान की अध्यक्षता, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव, महेश ढेला सरपंच ग्राम पंचायत सिंगोदड़ा, सुनीता कुमारी, सुनीता प्रधानाचार्य बगड़ी, रेखा शर्मा प्राचार्य ऋषिकुल विद्यापीठ, ताराचंद जाखड़, गोपी राम जांगिड़ उप प्रधान स्थानीय संघ के आतिथ्य में विश्वनाथ चमडिया सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्काउटिंग का प्रतीक
स्कार्फ पहनाकर किया गया। प्यारेलाल नायक सचिव ने गत वर्ष के कार्यवृत्त, प्रतिवेदन वार्षिक उपलब्धियां एवं सत्र 2023-24 के आय—व्यय का वाचन किया गया।
इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने स्थानीय संघ में निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने राज्य, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का प्रतिनिधित्व करने और आगामी जिला रैली में अधिक से अधिक ग्रुपों की सहभागिता करवाने व स्काउट गाइड सदस्यों की योग्यता वृद्धि करने के बारे में जानकारी देते हुए सभी संभागीयो को प्रेरित किया। रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव ने अपने उद्बोधन में स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के परिक्षेत्र में सक्रियता से कार्य करने के लिए सभी का आह्वान किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में अर्जुन लाल वर्मा शिक्षाविद और प्रधान ने विस्तार से स्काउट गाइड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी स्काउट गाइड सदस्यों, पदाधिकारियों को स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ को जिले में एक नंबर पर लाने के लिए निर्देशित किया।
डॉ. रेखा शर्मा प्राचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड ग्रुपों को सक्रिय कैसे किया जाए इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी स्काउट गाइड प्रभारी व संस्था प्रधान विद्यालय में प्रत्येक मंगलवार को व शुक्रवार को स्काउट गाइड ट्रूप मीटिंग का आयोजन करें ताकि स्काउट गाइड गतिविधियों में सक्रियता आ सके।
इस अवसर पर स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के राम भक्त बगड़िया श्रीचंद नायक, लक्ष्मण सिंह बगड़िया,महावीर प्रसाद पूनिया,सहायक सचिव मिथिलेश कुमार मील ,जयेश शर्मा , संयुक्त सचिव इंदु शर्मा, शाहिद संस्था प्रधान ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउट मास्टर कब मास्टर, आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
——————————

Comments are closed.