वीसीए-पीसीए दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित…

वी.सी.ए.-पी.सी.ए. दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सीकर में वी.सी.ए.-पी.सी.ए. दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि उपभोक्ता संरक्षण के हितो के लिए जिले में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी सम्बन्ध में मिलावटी सामान व अनुचित मापदंड के लिए अब तक 5 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी हैं। उन्होनें जिले के सम्पूर्ण उपभोक्ताओें से सुझाव व शिकायत आमंत्रित करते हुए उपभोक्ता हेल्प लाइन नम्बर 1915 की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपभोक्ता मंच के पूर्व सदस्य के.के.शर्मा ने कहा की उपभोक्ता जागृति का महत्व तभी है जब सभी उपभोक्ता इस क्षेत्र में प्रयासरत रहें। उन्होनें उपभोक्ता मामलों का उदाहरण देते हुए उपभोक्ता मंच द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के सदस्य बिहारी लाल बालान ने संगोष्ठी में डिजिटल व आनलाईन बैंकिग में हो रहें फ्राॅड से सावधान रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी। जिला उपभोक्ता जागरण समिति सीकर के अध्यक्ष सत्यनारायण सिखवाल ने सीकर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित करने की मांग रखते हुए उपभोक्ताओं के कर्तव्य व अधिकारों के बारें में बताया। गरिमा सक्सेना ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा की आजकल उपभोक्ताओं को प्रत्येक क्षेत्र में ठगा जा रहा है। इसके लिए हमें जागरूक हो कर आवाज उठानी चाहिए। सी.सी.आई. जिला अध्यक्ष तृप्ति त्रिपाठी ने वी.सी.ए.-पी.सी.ए. दिवस की राष्ट्रीय थीम ‘‘उत्पाद दायित्व सुनिश्चत करना‘‘ विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया की निर्माता द्वारा निश्चित मापदंडो के अनुरूप तैयार सामग्री या वस्तु को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना ही सुनिश्चत करना है।

वाॅलेन्ट्री कंज्यूमर एक्टिविस्ट व प्रोफेशनल कंज्यूमर एडवाईजर के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला दिवस ही उपभोक्ता जागरूकता क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का उत्साह वर्धन करता है। उत्पाद दायित्व सुनिश्चित करना विषय के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में एड.अर्चना, कोमल खण्डेलवाल, संध्या अवस्थी, ऋतु पारीक, हरि प्रसाद बेरी, पूर्णसिंह खीचड़, मांगीलाल, रूघाराम, एड. विजेन्द्र, नरेश कुमार सैनी, मुकेश सिखवाल, संदीप सिंह शेखावत, विनोद नायक ने भी चर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के बाद रैवासा पीठााधीश्वर डाॅ. राघवाचार्य वेदान्ती महाराज को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली भी अर्पित की गई।

Comments are closed.