द्वितीय सोपान तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर आयोजित…..

राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में 06 सितम्बर 2024 से संचालित द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन प्रधान झाबरमल बींवाल ने किया ध्वजारोहण

राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में 06 सितम्बर 2024 से संचालित द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन प्रधान झाबरमल बींवाल ने ध्वजारोहण किया। प्रशिक्षण में सोमवार को गांठे, सिगनेलिंग, सिटी और हाथ के इशारे, दिशाओं का ज्ञान, कंपास की स्थिति, खोज के चिन्ह, ट्रेशल, शेल्टर, सामुदायिक सेवा, समाज सेवा, प्रधानमंत्री शील्ड सिगनलिंग, सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।

सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासीराम राम वर्मा, अभीर सिंह, कालूराम बुनकर, नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार सामोता, रोवर लीडर गुलझारी लाल सैनी, ओम केसरी वर्मा, रेंजर लीडर पायल सारवान, रवि सैनी, आशुतोष, सूणाराम सहित विभिन्न प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर दीपावास प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद कुमावत, सचिव स्थानीय संघ पलसाना पवन कुमार शर्मा ने स्काउट गाइड का मनोबल बढ़ाया व इनके अनुशासन व कार्य कुशलता की प्रशंसा की।

Comments are closed.