सीकर में बाल विकास कार्यक्रम के तहत अन्नप्राशन एवं प्रवेशोत्सव समारोह आयोजित….
पोषण माह की थीम पर केंद्रित गतिविधियों के साथ महिलाओं और किशोरियों को संतुलित आहार और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया
सीकर शहर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आज अन्नप्राशन और प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सैक्टर सुपरवाइज़र सरिता ढाका ने किया, जिन्होंने सैक्टर 04 के आंगनबाड़ी केंद्रों 41-4 और 43-3 पर राष्ट्रीय पोषण माह की थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया। इन गतिविधियों में मासिक पोषण के तहत अन्नप्राशन समारोह भी शामिल था, जिसमें गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ किशोरियों को संतुलित आहार और उचित पोषण के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यूनिसेफ की जिला समन्वयक फिरोज फातमा और अर्पण सेवा संस्थान की यूनिसेफ प्रतिनिधि भी मौजूद थीं। उन्होंने महिलाओं और किशोरियों को स्वच्छता के महत्व और पोषण माह के उद्देश्य पर चर्चा की, जिसमें गर्भावस्था से लेकर शिशु के दो वर्ष तक के पोषण और देखभाल की जानकारी दी गई। किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ आयरन की आवश्यकताओं के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। परियोजना के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शक्ति दिवस भी मनाया गया, जिसमें कार्यकर्ता मन्जू देवी, सुप्यार देवी, शर्मिला, अनिता, सुशीला देवी, आशा बनारसी, और मन्जू के साथ-साथ मोहल्ले के अनेक पुरुष और महिलाएं भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.