क्रिकेट में फाइनल में तथा रग्बी फुटबॉल, वाॅलीबाॅल व साॅफ्टबाॅल में किया सेमीफाइनल में प्रवेश…
8वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के तृतीय चरण के तीसरे दिन प्रिंस एजुहब की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 7 मैच व 8 मेडल
68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के तृतीय चरण के तीसरे दिन प्रिंस एजुहब की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैच व 8 मेडल जीते हैं। सीकर में चल रही नेटबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता है। 17 वर्ष छात्र में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने उपविजेता, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने सेकंड रनर-अप एवं 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस यूएमवी स्कूल ने सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया है।
लक्ष्मणगढ़ में चल रही क्रिकेट 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर को 9 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खंडेला में चल रही क्रिकेट 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने मैट्रिक्स हाई स्कूल को 8 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्मणगढ़ में चल रही रग्बी फुटबाॅल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस सी.सै. स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रींगस में चल रही वाॅलीबाॅल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने रा.उ.मा.वि., श्यामगढ़ को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सांवलोदा पुरोहितान में चल रही साॅफ्टबाॅल 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.मा.वि., सांवलोदा पुरोहितान को 10-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
घस्सु, लक्ष्मणगढ़ में चल रही साॅफ्टबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंदोर में चल रही सीबीएसई वेस्ट जोन शूटिंग 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल के हिमांशु ने रजत पदक व गगन प्रताप, प्रशांत एवं युद्धेश ने कांस्य पदक हासिल किया है। इन चारों खिलाड़ियों का नेशनल टूर्नामेंट हेतु चयन हुआ है। सीकर में चल रही साईक्लिंग 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी की सुष्मिता चौधरी ने मास स्टार्ट रोड स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं टाइम ट्रायल रोड स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रियंका चौधरी एवं नम्रता चौधरी ने टाइम ट्रायल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है।
Comments are closed.