सफाई मित्र स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
नगर परिषद सीकर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से एक अक्टूबर 2024 तक सफाई मित्र स्वास्थ्य जांच शिविर का नगर परिषद में किया गया आयोजन
नगर परिषद सीकर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से एक अक्टूबर 2024 तक सफाई मित्र स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद में किया गया है। जिसमें नगर परिषद के सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की जानी है। जिसमें 150 सफाई कर्मचारियों ने अभी तक शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य जांच शिविर एक अक्टूबर तक लगेगा। चिकित्सा विभाग द्वारा आई हुई टीम का नगर परिषद द्वारा आभार व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहायक अभियन्ता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा, कनिष्ठ सहायक रामलाल जाट, मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, अभियंता साहिल अली गौड़, सुरेश मिठारवाल चिकित्सा विभाग की टीम से डॉक्टर विकास बुरड़क (फिजीशियन), नर्सिंग ऑफिसर विक्रम, मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.