न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल में दूरबीन से स्पाइन सर्जरी……

जयपुर रोड स्थित न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर में एक 22 वर्षीय युवक का शेखावाटी के सीनियर व अनुभवी न्यूरो सर्जन डॉ. सीताराम रणवा ने MISS तकनीक द्वारा टांके रहित डिस्क का किया सफल ऑपरेशन

जयपुर रोड स्थित न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर में एक 22 वर्षीय युवक का शेखावाटी के सीनियर व अनुभवी न्यूरो सर्जन डॉ. सीताराम रणवा ने MISS तकनीक द्वारा टांके रहित डिस्क का सफल ऑपरेशन किया। मैरिज अभी पहले की तरह दर्द रहित नॉर्मल व एक्टिव लाइफ जी रहा है। MISS मींस मिनिमम इनवेसिव स्पाइन सर्जरी जिसमें बहुत छोटे चीरे से टाके रहित दूरबीन से ऑपरेशन करके बीमारी को ठीक किया जाता है, न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल शेखावाटी का प्रथम व अत्याधुनिक न्यूरो व ट्रॉमा सेंटर है जहां ब्रेन व स्पाइन के सभी तरह के ऑपरेशन इस दूरबीन की विधि के द्वारा किए जाते हैं जिसमें मरीज को बहुत कम समय के लिए अस्पताल में रहना पड़ता है तथा मैरिज जल्दी ही अपने दिनचर्या पर आ जाता है। न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल, जयपुर रोड, सीकर में आयुष्मान, आरजीएचएस, ईसीएचएस व हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा सभी प्रकार के ब्रेन सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, ट्रॉमा, फ्रैक्चर का इलाज किया जाता है।

Comments are closed.