अग्रवाल समाज प्रन्यास द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ….
अग्रवाल समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
अग्रवाल समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर संयोजक शुभम मोदी, मनीष दोदराजका और अक्षय फगलवा रहे। ये शिविर अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले 15 दिवसीय आयोजन के तहत किया गया । इस में आज अग्रवाल मातृ सदन में इस शिविर को लगाया गया। जिसमें 84 यूनिट के ब्लड इकट्ठा हुआ। उन्होंने कहा की नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से बॉडी में स्टोर किए गए आयरन की मात्रा में कमी आती है, जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है। ब्लड डोनेशन से बॉडी में नई कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है । रक्तदान करने के 48 घंटे के भीतर बॉडी बोनमैरो के साथ मिलकर नया ब्लड बना लेती है सभी युवाओं को लगातार रक्तदान करते रहना चाहिए। श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास के संयुक्त तत्वाधान में आज श्री अग्रवाल मातृसदन में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया ब्लड कैंप स्वर्गीय श्री गोविंद जी फागलवा वालों की स्मृति में आयोजित किया गया जिसमें जिसमें अग्रवाल समाज की मातृशक्ति, युवा टीम और प्रन्यासीगणो द्वारा भरपूर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें डॉक्टर दीपक अग्रवाल संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सीकर के मुख्य आतित्थय में श्री महेश टी़बडा अध्यक्ष , उपाध्यक्ष अभिषेक मोर ,कोषाध्यक्ष नवल जोगनी संयुक्त मंत्री अनिल खेतान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष धुडमल दोदराजका, महिला मंडल मंजू लोहिया, संनू मोदी, सीमा अग्रवाल सहित समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन जी मोदी ,मनोज पंसारी, संदीप बंसल,सुरेश अग्रवाल, डॉक्टर आर.सी .अग्रवाल, डॉक्टर पी.सी. गर्ग, विश्वनाथ फागलवावाले, मणि शंकर खेतान, संजीव केजरीवाल, प्रवीण जलन ,राजेंद्र पहाड़िया ,गणेश अग्रवाल, प्रवीण बजाज, मनोज जालान, C.A.अरुण अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, पंकज मोदी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे । ब्लड कैंप में S.B. मित्तल ब्लड बैंक की पूरी टीम का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.