सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बाजौर ने भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई….
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने वहां पर आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उच्चाधिकारियों से समस्याओं के मौके पर ही समाधान के आदेश दिए।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर से आमजन ने सड़क, सैनिक कल्याण, पेयजल, गृह विभाग आदि महकमों से जुड़ी समस्याएं बताई। उन्होंने आमजन को कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे उनको बता सकते हैं। कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन को किसी भी प्रकार से कोई समस्या नहीं हो। इसी के तहत वे पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई करते हैं। आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त होने पर प्रसन्नता जताते हुए बाजौर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.