केवीएम का राहुल करेगा मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व…

सीकर के केवीएम विद्यालय के 11वीं कला वर्ग के छात्र राहुल ने थ्रोबाल में स्थान बनाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान, दिसंबर में मलेशिया में खेलेंगे 38वीं अंतर्राष्ट्रीय थ्रोबाल प्रतियोगिता

सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के प्रतिष्ठित स्कूल केवीएम के 11वीं कला वर्ग के छात्र राहुल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से थ्रोबाल में टीम इंडिया में स्थान बनाकर विद्यालय और सीकर का नाम रोशन किया है। केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने इस पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि केवीएम अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है, जिसमें न केवल शैक्षणिक बल्कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट अवसर दिए जाते हैं। राहुल की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि केवीएम का प्रत्येक छात्र अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। विद्यालय के प्रबंधक रतन भास्कर ने बताया कि राहुल ने अपने असाधारण प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब वह दिसंबर में मलेशिया में आयोजित होने वाली 38वीं अंतर्राष्ट्रीय थ्रोबाल प्रतियोगिता में थ्रोबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम से खेलते हुए भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। राहुल की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Comments are closed.