सीकर में ईद मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन, हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ ने की मानव सेवा और बुराइयों से बचने की अपील
मोहल्ला हुसैन गंज में मस्जिद पीर अली बख्श के पास आयोजित जलसे में नशा, जुआ, और ब्याज जैसी बुराइयों से बचने और मानव सेवा पर जोर, जयपुर के नातख्वान इमरान जयपुरी ने पेश की हम्द-नात
सीकर अहले सुन्नत व जमाअत के तत्वाधान में मोहल्ला हुसैन गंज में मस्जिद पीर अली बख्श के पास एक जलसा ईद मिलादुन्नबी (इस्लाहे मुआशरा) हुआ जिसका आगाज़ मस्जिद के ईमान सुफियान अहमद फारुकी ने तिलावत ए कुरआन से किया जयपुर से तशरीफ़ लाये नात ख़्वान इमरान जयपुरी ने हम्द नात और मनकबत पढ़ी. दरगाह किछोछा शरीफ से तशरीफ़ आए हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी उल जिलानी (चेयरमेन ऑल इण्डिया ओलमा मशाइख बोर्ड) ने तकरीर की पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स. अ. व. के जीवन के बारे में बताया और उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर मानव सेवा करने और नशा, जुआ ब्याज के नुक्सान पर रौशनी डाली और इन बुराइयों से बचने का आह्वान किया
जलसे का समापन सलातो सलाम. व देश मे अमन चैन तरक्की कि दुवा के साथ हुवा मंच का संचालन मौलाना अकरम फारुकी ने किया इस मौक़े पर सीकर मस्जिद के तमाम इमाम साहेबान, मोहम्मद असलम फारुकी,मंज़ूर सिद्दीकी, जुबेर नारू सदर अहले सुन्नत वल जमाअत. मास्टर अ.रशीद बहलीम.सैय्यद शहीद अली,अली असगर, जाकिर फारुकी मोहम्मद जावेद फारुकी, वसीम फारुकी. नदीम नारू. इमरान मणीयर. जाकिर मणीयार. अली फारुकी जाकिर फारुकी. जमील नारू. अनिस गौरी.हनीफ कुरैसी. सेय्यद सोयब. अरबाज भाटी. वाजिद सिद्दीकी. रफीक नारू. आदिल नारू. शाहरुख़ बडगुजार. आदिल भाटी. रियाज फारुकी. शाकिर फारुकी. अवैस भाटी. फारूक गौरी. अहसान पड़ियार.शब्बीर बहलीम सहित. सीकर शहर और एतराफ से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.