नीमकाथाना भूदोली मे विष्णुदास जी महाराज का दो दिवसीय मेले का हुआ समापन…..

नीमकाथाना भूदोली मे विष्णुदास जी महाराज का दो दिवसीय मेले का हुआ समापन

नीमकाथाना भूदोली मे विष्णुदास जी महाराज का दो दिवसीय मेले का समापन हुआ। मेले में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर महाराज को धोक लगाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। मेले में ग्रामीणों ने व महिलाओं ने खरीदारी की बच्चों ने झूलो का आनंद उठाया। रविवार की रात्रि को मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला डांसर प्रोग्राम था। प्रोग्राम को देखने के लिए लगभग 7 हजार ग्रामीण उपस्थित रहे। सरपंच दिनेश जांगिड़ ने बताया कि मेले में बाहर से आए हुए सैकड़ो की संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे। सभी दुकानदारों से मेला कमेटी के सदस्य मिले और उनको समस्या सुनी । भूदोली के वार्ड नंबर 10 के ग्रामीणों ने बाहर से आए हुए दुकानदारों को खाने का पैकेट दिए गए। मेले में रविवार की रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां पेश करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ ने कहा की मेले में व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया की महाराज के मेले में सिरोही, बांसडी, हरजनपुर, गोविंदपुरा, आगवाडी, कुरबडा, गावड़ी, गणेश्वर, खोरा सहित अनेक गांवों के भक्तगण मेले में पहुंचकर महाराज को धोक लगाई।

Comments are closed.