वैष्णो माता के लिए शुरू हुई रेलगाड़ी का नवलगढ़ में स्वागत….
नवलगढ़ से शुरू हुई सीधी ट्रेन, क्षेत्रवासियों ने धूमधाम से किया स्वागत
नवलगढ़ से होकर वैष्णो माता के लिए बुधवार से शुरू हुई सीधी रेल सेवा नवलगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए नवरात्र के अवसर पर बड़ी सौगात से कम नहीं है। रेलगाड़ी वैष्णो माता कटरा स्टेशन पर गुरुवार सुबह 6.35 बजे पहुचेगी। इस रेलगाड़ी का नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 11.45 बजे का है। इसलिए रेलगाड़ी के स्वागत के लिए 11 बजे बाद बड़ी संख्या में शहर के लोग जुटना शुरू हो गए और करीब पौन घंटा देरी से पहुंची ट्रेन का दोपहर 12.28 बजे तक इंतजार करते रहे। नवलगढ़ स्टेशन पर आकर रूकते ही ट्रेन का भाजपा किसान मोर्चा शहर अध्यक्ष धन्नेसिंह शेखावत, भाजपा नेता मनोज सोनी, महेश सैनी, प्रभुसिंह जादौन, बाबूलाल शर्मा, त्रिलोक सोनी, संतोष सोनी, हवलदार शीशराम खीचड़, पवन शर्मा चैलासी, ओमप्रकाश आर्य, रेलवे स्टाफ में स्टेशन अधीक्षक आशुतोष चौधरी, दिनेश सिंह, वाणिज्य अधीक्षक नीरज सैनी, अशोक सैनी, रविंद्र नैण सहित अनेक लोगों ने रेल के ड्राइवरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व मिठाई खिलाई।
Comments are closed.