गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित….

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्त-दान शिविर यादव मेडिकोज & फिजियोथैरेपी सेंटर रायपुर जागीर में किया गया आयोजन

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्त-दान शिविर यादव मेडिकोज & फिजियोथैरेपी सेंटर रायपुर जागीर में आयोजन किया गया इसमें जनता ब्लड बैंक चौमू द्वारा 110 यूनिट बल्ड एकत्रित किया गया इसके आयोजनकर्ता डॉ मुकेश सिंह, प्रदीप कुमार बुनकर ,गायक कलाकार राजेंद्र यादव, ने सभी का धन्यवाद दिया । इसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति अजीतगढ़ प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव , गौ रक्षक राकेश मिश्रा, रमेश फौजी, रमेश यादव,रतन लाल जांगिड़ अर्जुन लाल यादव (Ex Army jco) रणजीत सिंह यादव,गोपी अग्रवाल, जगदीश यादव, सुलतान बड़सरा, संतोष यादव, महेश यादव, जयराम यादव, कैलाश चौधरी, कमलेश सोलेत,रामसिंह यादव। और अन्य समस्त ग्राम जनता और युवा उपस्थित रहे

Comments are closed.