राज्य स्तरीय तैराकी में केशवानन्द का एकतरफा दबदबा

सीकर ने जीती 19 आयु वर्ग बालक में चैम्पियनशिप

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के तैराकों ने चितौडगढ में आयोजित में 68वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के 19 आयु वर्ग बालक में चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि यूएस ओसतवाल इंटरनेशनल स्कूल चितौडगढ में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप ट्राफी के साथ 3 इंडिविजुल चैम्पियन जीतकर 14 गोल्ड, 5 सिल्वर व 4 ब्रोंज मैडल के साथ कुल 23 मैडल जीते। इस प्रतियोगिता में सीकर की तरफ से खेलते हुए केशवानन्द के तैराकों ने अपना दमखम दिखाते हुए मोहम्मद अनस ने 50 मी. ब्रेस्ट में गोल्ड, 100मी ब्रेस्ट में गोल्ड, 200मी ब्रेस्ट में गोल्ड मैडल, ग्रुवीत कस्वा ने 50मी. बैक स्ट्रोक में गोल्ड, 100मी बेक स्ट्रोक में गोल्ड, 200मी. बेक स्ट्रोक में गोल्ड, एंडिविजुवल रिले में गोल्ड मैडल, कुनाल फौजदार ने 50मी. फ्री स्टाईल में गोल्ड मैडल, 100मी. फ्री स्टाईल में गोल्ड, 200मी. फ्री स्टाईल में गोल्ड मैडल, मंयक ढाका ने 800मी. फ्री स्टाईल में सिल्वर मैडल, 4गुणा 100 मी. फ्री स्टाईल रिले में सिल्वर मैडल, 4गुणा100मी. मैडले रिले में गोल्ड मैडल, 100मी. बटरफलाई में ब्रोंज मैडल, हिमांशु सामोता ने 100मी. बटर फलाई में गोल्ड मैडल, 200मी. बटर फलाई में ब्रोंज मैडल, कमलेश सामोता व अक्षत शर्मा में 4गुणा100मी. फ्री स्टाईल रिले में सिल्वर मैडल हासिल किये। इस प्रतियोगिता में नेशनल प्रतियोगिता के लिए केशवानन्द के मोहम्मद अनस, कुनाल फौजदार, ग्रुवित कस्वा, हिमांशु सामोता, मयंक ढाका का चयन किया गया है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, आरबीएसई प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी सहित प्रबंधन सदस्यों ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की।

Comments are closed.