विश्व पशु कल्याण दिवस पर पशुपालकों को पशुओं के प्रति प्रेम, दया करूणा रखने के बारे में बताया…
पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने, प्रेम और करुणा का संदेश देते हुए पशुपालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर डॉक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया विश्व पशु कल्याण दिवस पर जिला स्तर पर संयुक्त निदेशक कार्यालय के सभागार में पशुपालकों को पशुओं के प्रति क्रूरता से बचाने, पशुओं के प्रति प्रेम, दया, करुणा एवं आवारा गोवंश का प्राथमिक उपचार, पक्षियों को घायल होने पर प्राथमिक उपचार गौशाला में गोवंश को एक साथ दलिया हुए गुड़ आदि नहीं खिलाना, पॉलिथीन की थैली में रोटियां नहीं देने, पक्षियों के लिए पानी अपने घर पर रखने एवं गर्मियों में दोपहर में पशुओं को छायादार पेड़ों के नीचे रखने, सर्दियों में सर्दी से बचाव एवं स्वच्छ पानी पिलाना, खेलियों की साफ—सफाई, गौशालाओं की साफ—सफाई करने के बारे में बताया। उन्होंने आम—जन से अपील की है कि सावधानी से गाड़ी चलाए ताकि पशु घायल ना हो और निराश्रित पशुओं को गोद लेवें, पशु क्रुरता के बारे में पशुपालन विभाग को रिपोर्ट देवें। उन्होंने बताया कि पशु गोष्ठियों एवं प्रचार—प्रसार द्वारा जागरूकता फैलाना सुनिश्चित करें ताकि पशु कल्याण दिवस के रूप में मनाने को सार्थक कर सकें
Comments are closed.