खुड़ी में किया एयु उद्योगिनी कार्यक्रम का शुभारम्भ ……

स्वावलंबन और व्यवसायिक कौशल विकास के लिए 40 जरूरतमंद महिलाओं को मिला सहयोग और प्रशिक्षण

ग्रामीण महिलाओ को स्वावलम्बी, सशक्त, आत्मनिर्भर एवं सफल व्यवसायी बनाने के उद्देश्य से इताशा सोसाइटी – नई दिल्ली और एयु फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में सक्षम प्रोजेक्ट के अंतर्गत एयु – उद्योगिनी कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह मीटिंग हॉल ग्राम पंचायत भवन, बड़ी खुड़ी में किया गया।
इसके तहत गाँव खुड़ी के आस पास के गाँव कुदन, घस्सु, जेरठी, अजीतपुरा , थोरासी, पलसाना , खुड़ी, नरोदड़ा, प्रतापपुरा, जसरासर और रसीदपुरा में अपना व्यवसाय शुरू करने की चयनित चालीस जरूरतमंद महिलाओ को बुलाया गया। उनको उनकी व्यवसाय की जरुरतानुसार सिलाई मशीन, इंटरलॉकिंग मशीन, पीको मशीन, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, किरयाना , कॉस्मेटिक , चूड़ी – मनियारी आदि सामान आवंटित कर उनके व्यवसाय शुरू करवाए गए है । इस प्रोजेक्ट के माध्यम से महिलाओ में व्यवसाय कौशल, लेखा-जोखा, डिजिटल ज्ञान दक्षता विकसित करने का प्रयास किया गया है । संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद, विधवा, एकल महिला, सिमित संसाधन युक्त महिलाओ की घर घर जा कर सर्वे के माध्यम से चयन किया गया। लाभार्थी महिलाओ के चयन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा वर्कर, साथिन और जनप्रतिनिधियो का भी सहयोग लिया गया है। इन ग्रामीण महिलाओ को व्यवसाय शुरू करने, दुकान का हिसाब किताब रखने, दुकान सामग्री खरीदने और सामग्री प्रदर्शन का गहन व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है ।


इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उप प्रमुख जिला सीकर श्री तारा चन्द धायल ने महिलाओ को अपने व्यवसाय को ज्ञान कौशल द्वारा अच्छे से संचालित कर दुगना से सौ गुणा कर स्थायी आजीविका का साधन बनाने के लिए प्रेरित किया। सुधीर महरिया संस्थान डायरेक्टर बी एल मील ने महिलाओ को मातृ शक्ति, परिवार का स्तम्भ और भावी पीढ़ी की नींव बताया। उन्होंने बताया की महिलाये प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल व्यवसायी बन कर समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एयु बैंक के सी.एस.आर वाईस प्रेजिडेंट पीयूष बरड़िया, कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य चौधरी, कलस्टर मैनेजर धर्मेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे । उन्होंने बताया की एयु – उद्योगिनी कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओ को समर्पित एक अनूठा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओ में स्वयं के रोजगार शुरू करने के प्रति जागरूकता आएगी जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम होगा।

ईताशा संस्था के हेड ऑफिस नई दिल्ली के अकाउंट मैनेजर सुश्री संगीता ने महिलाओ को बचत करने के लिए प्रेरित किया और बचत के फायदे बताये और महिलाओ को आर्थिक स्तर पर मजबूत बनने की प्रेरणा दी। ईताशा संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पूनम चंद सैन ने एयु उद्योगिनी कार्यक्रम के उदेश्य, लक्ष्य, प्रगति, रुपरेखा पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस कार्यक्रम में एयु बैंक खुड़ी के मैनेजर लोकेश शर्मा, ईताशा संस्था के कार्यक्रम समन्यवक महावीर नागर, कार्यकर्त्ता श्री तारा चन्द, रघुवीर मील भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का चयनित उद्योगिनियो के द्वारा संस्था के स्मृति चिन्ह दे कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों द्वारा लाभार्थी महिलाओ के घर घर जा कर उनकी दुकान के रिबन काटने की परम्परा का निर्वाह किया और उपस्थित ग्रामीणों को नए व्यवसाय संचालन की बधाई दी और मिठाई बांटी गई l

Comments are closed.