सीकर में किसानों की समस्याओं पर चर्चा, सांसद ने दिए सख्त एक्शन के आश्वासन…..
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मीटिंग में डीएपी खाद की कमी और धांधलियों पर उठी आवाजें
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की 198वीं साप्ताहिक मीटिंग सीकर जिले के कैंप ऑफिस में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सदर मो. कासिम खिलजी ने अध्यक्षता की। इस दौरान सीकर सांसद अमराराम भी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों की समस्याओं पर चाय पर चर्चा की।
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सांसद को सूचित किया कि रबी फसलों की बुवाई के लिए आवश्यक डीएपी खाद की कमी के चलते किसान भटक रहे हैं। इसके अलावा, जिले में नकली और अवैध डीएपी एवं एनपीके की बिक्री से भी किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं। सांसद को बताया गया कि उर्वरक कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपनी पसंद के वितरकों के माध्यम से जमाखोरी की जा रही है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।
सांसद अमराराम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने समय पर डीएपी के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार की इस लापरवाही को किसानों के प्रति गंभीरता की कमी के रूप में देखा और आश्वासन दिया कि मिलावट, जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में किसान यूनियन-टिकैत के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments are closed.