सीकर में होटल किराए पर देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला…..
11 महीने के लिए किराए पर लिया गया होटल, 15 दिन बाद ही मालिक ने किया खाली
सीकर के रींगस इलाके में होटल किराया देकर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। होटल मालिक ने 11 महीने के लिए होटल किराए पर देने के बाद, महज 15 दिन में ही जबरदस्ती होटल खाली करवा दिया। इसके साथ ही, मालिक ने सुरक्षा राशि के 1 लाख रुपए भी वापस नहीं किए हैं।
जयपुर निवासी संदीप सिंह ने रींगस पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने खाटूश्यामजी रोड पर स्थित होटल किस्म पैलेस को 40 हजार रुपए प्रति महीने के किराए पर 11 महीनों के लिए लिया था। इसके बदले उन्होंने होटल के मालिक उमेश निठारवाल को 1 लाख रुपए की सिक्योरिटी राशि दी थी। लेकिन 15 दिन बाद ही उमेश ने उन्हें होटल खाली करने के लिए मजबूर किया और होटल में रखा उनका सामान भी बाहर निकाल दिया। अब रींगस पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.