झुंझुनूं में युवक विजय कुमार का अंतिम संस्कार, परिवार में शोक की लहर…
यमुना नदी में डूबने से हुई युवक की मौत, दोस्तों और परिवार का है गहरा दुख
झुंझुनूं के तेतरा गांव में 25 वर्षीय विजय कुमार का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया। विजय मथुरा (यूपी) में यमुना नदी में डूबने के कारण tragically अपनी जान गंवा बैठा। उसके दोस्तों का कहना है कि वह गायों से बहुत प्रेम करता था और इस्कॉन संस्था से जुड़ा हुआ था।
मंगलवार को जब विजय का शव तेतरा गांव स्थित उसके घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था, विशेषकर उसकी तीन बहनों का। विजय, जो कि अपने परिवार में इकलौता भाई था, की मौत से उसकी बहनें बेसुध हो गईं। दो बहनों की शादी हो चुकी है, और विजय की कमी उनके लिए बहुत बड़ी है।
विजय ने अपनी पढ़ाई एमए तक की थी और 2019 में सेना में चयनित हुआ था। आर्मी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उसने नौकरी छोड़कर जयपुर में खुद का बिजनेस शुरू किया था। विजय ने “कोस्ट मिनीमाइजर मल्टीमीडिया प्रा. लिमिटेड” के नाम से एक कंपनी खोली थी।
पिछले सोमवार को विजय अपने गांव से जयपुर गया था, और वहां से शुक्रवार को वृंदावन। फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए मथुरा चला गया, जहां रविवार को यमुना नदी में नहाते समय वह डूब गया।
Comments are closed.