‘‘नैतिक और चारित्रिक शिक्षा से राष्ट्र और समाज का उत्थान सम्भव‘‘- पूर्व राज्यपाल श्री गणेशीलाल जी…
एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान की नई उमंग में प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनन्दन
सीकर पूर्व राज्यपाल माननीय गणेशीलाल जी ने कहा मौजूदा दौर में विद्यार्थियों को नैतिक और चारित्रिक शिक्षा के साथ-साथ स्वावलम्बन का पाठ भी पढ़ाया जाना चाहिये जिससे कि विद्यार्थी भविष्य में बेरोजगारी की पंक्ति में खड़े न हो। माननीय गणेशीलाल जी ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच आपसी रिश्ता हमारी पुरातन संस्कृति के अनूरूप होना चाहिये जिससे कि गुरूकुल आधारित परम्परा को साकार किया जा सके।
पूर्व राज्यपाल गुरूवार को एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान समूह के वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ‘‘नई उमंग‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरूजनों के द्वारा विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिये कि वे भविष्य में आने वाली किसी भी चुनौति का मुकाबला कर सके।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनकड़ नई उमंग को वि. सी. से संबोधित करते हुए कहा कि एम. के. शिक्षण संस्थान समूह में नैतिक और चारित्रिक शिक्षा के साथ साथ खेलों की भी शिक्षा दी जाती हैं, जो विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में संस्था का नाम रोशन के रहे है। धनकड़ ने कहा कि वर्तमान दौर में स्कूलों में छात्रों को स्वावलंबन की शिक्षा दी जाती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गोपाल जी का बड़ा मन्दिर पलसाना के महन्त श्री मनोहर शरण शास्त्री एवं महासभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सांवरमल गुर्जर के कर कमलो से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। महाराज जी ने आर्शीवचन में कहा कि आधुनिक भारत में प्रत्येक विद्यालय में सनातन संस्कृति की जानकारी दी जानी चाहिये। हमारे राष्ट्र की गौरवमयी सांस्कृतिक, परम्पराओं और मानवीय मूल्यों को समावेशित कर उनमें राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया जाना चाहिए।
विद्यार्थियों को हर स्थिति में धर्म संस्कृति और गौमाता की रक्षा का संकल्प प्रत्येक शिक्षक को विद्यार्थियों को दिलाना चाहिए। समारोह में पूर्व केन्द्रिय मन्त्री कैलाश चौधरी एवं सुभाष महरिया ने कहा कि एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान समूह का प्रतिवर्ष विभिन्न बोर्ड परीक्षा परिणाम यह दर्शाता है कि उच्च गुणवत्ता और प्रतिभाओं को तराशने का यह उपयुक्त मंच है। दोनों नेताओं ने कहा कि एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को हमारी पुरातन संस्कृति और पुरातन परम्पराओं की भी जानकारी दे रहा है। इसके लिए संस्थान के चेयरमैन श्री महावीर ढ़ाका एवं सह निदेशक इजिं. मनीष ढ़ाका सहित एम. के. परिवार बधाई एवं धन्यवाद का पात्र है। चौधरी जी और महरिया ने कहा कि मौजूदा दौर में एम. के. मेमोरियल स्कूल विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान और आचरण की शिक्षा भी दे रहा है। इस मौके पर माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टॉक ने कहा कि विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशने का नाम भी वास्तविक शिक्षा है। मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान में कला और संस्कृति की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है जो शिक्षा जगत में एक मिसाल है।
कार्यक्रम में लोहार्गल सूर्यमन्दिर पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज एवं अन्नपूर्णा आश्रम के महन्त श्री अमरदास जी महाराज, भाजपा विधायक गोवर्धन वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पवन मोदी एवं महेश शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए आहृवान किया है कि विद्यार्थी चाहे किसी भी पद तक पहुँच जाये लेकिन हमारी मातृभाषा, हमारी संस्कृति और परम्परा के अनुरूप आचार व्यवहार करें, अंग्रेजीयत का रोब नहीं झाड़े। समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत अद्भूत प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूहों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। उनकी प्रत्येक प्रस्तुतियों खास तौर पर पृथ्वीराज चौहान के नाट्य ने खूब तालियां बटोरी, अतिथियों का स्वागत सत्कार संस्था के सह निदेशक इजिं. मनीष ढाका, सेक्रेटरी श्रीमती आँचल चौधरी ने किया। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्या श्रीमती संगीता शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने संस्था के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 10 वीं बोर्ड में लाने वाली भव्या शौकरिया 99.00%, पियूष कुमावत 98.33%, पलक कुमावत 98.00%, अंशु जांगिड़ 96.67%, भव्यता गौड़ 96.50%, अंश लाटा 96.17%, मेघा पारीक 96.00%, नरेन्द्र रेगर 95.67%, आर्यन अग्रवाल 95.00%, अजय ढाका 95.00% एवं 12 वीं बोर्ड में 97.00% हिमांशी सिंह एवं 95.40% हर्षिता जांगिड़ को टेबलेट प्रदान किया गया। साथ ही बोर्ड में अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरूस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान कार्यक्रम एम. के. डिफेन्स एकेडमी की निदेशक सुश्री कविता जाखड़, विद्यालय के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री संजय शर्मा, प्राचार्य श्रीमती आशा शर्मा, अकादमिक प्रमुख सुश्री नेहा वर्मा एवं समस्त एम. के. स्टाफ के सदस्य सहित शहर के गणमान्य नागरिक, जन, प्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी उपस्थित रहे।
Comments are closed.