सीकर के उद्योग नगर में सीसीटीवी में कैद हुई बाइक चोरी, पुलिस जुटी चोर की तलाश में…

इंडस्ट्रियल एरिया तिराहे के पास अलसुबह चोरी की घटना, सीसीटीवी फुटेज से पहचानने की कोशिश

सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया तिराहे के पास बाइक चोरी की घटना सामने आई है, जो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। देव गैस गोदाम के पास रहने वाले कमल किशोर ने बताया कि वे 25 अक्टूबर की अलसुबह काम के सिलसिले में जयपुर रोड पर गए थे। उन्होंने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी की और कार्य में लग गए।

काम खत्म कर जब वे वापस आए तो उनकी बाइक गायब थी। आसपास नजर दौड़ाने पर उन्हें एक युवक बाइक ले जाता दिखा, जिसके बाद कमल किशोर ने उसका पीछा भी किया, मगर वह चकमा देकर भागने में सफल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी युवक चोरी से पहले कई मिनट तक इलाके में घूमता रहा और फिर मौका मिलते ही बाइक लेकर फरार हो गया। उद्योग नगर पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Comments are closed.