मलसीसर के रेहान खान बने गांव के पहले जज…

पहली बार में मिली सफलता से बजी रेहान की जीत की गूंज

मलसीसर के रेहान खान ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा (आरजेएस) में शानदार सफलता प्राप्त की है। उन्होंने पहले प्रयास में 134वीं रैंक हासिल करके अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। यह उनकी मेहनत का परिणाम है, जो उन्हें गांव का पहला जज बनने का गौरव प्रदान करता है। रेहान ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा महाराष्ट्र बोर्ड से पास की। इसके बाद उन्होंने जयपुर के सुबोध लॉ कॉलेज से बीएलएलबी की डिग्री हासिल की। आरजेएस की तैयारी में जुटने के बाद उनकी पहली परीक्षा ने उन्हें इस सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा दिया। रेहान के पिता, इशाक खान, महाराष्ट्र में व्यवसाय करते हैं, जबकि उनका परिवार वर्तमान में जयपुर में निवास करता है। उनके दादा, यासीन खान, गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं, जो उनके परिवार के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं।

Comments are closed.