लक्ष्मणगढ़ बस हादसे में 13वीं मौत, लोगों का उग्र प्रदर्शन…
तेज रफ्तार और लापरवाही का आरोप, लोगों ने की सरकारी बस सेवा की मांग
लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को सालासर से नवलगढ़ रूट पर सरकारी बसें चलाने और प्राइवेट बसों की मनमानी रोकने की मांग करते हुए लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया, आरोप लगाया कि सवारियों की होड़ में प्राइवेट बसें लापरवाही से चलती हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। इस बीच, ड्राइवर प्रमोद सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। परिवहन विभाग ने हादसे की विस्तृत रिपोर्ट 10 नवंबर तक मांगी है।
Comments are closed.