सीकर में लाखों के गहने चोरी, महिला के ससुराल जाने से पहले ही गहने गायब…
जीणमाता थाना क्षेत्र में संदूक से गहनों का चोरी का मामला, पुलिस जांच में जुटी
सीकर के जीणमाता थाना इलाके में लाखों रुपए के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। सरोज नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव बानूड़ा स्थित अपने घर में रखे गहने संदूक से गायब हो गए। बताया गया कि सरोज की मां ने 3 अक्टूबर को उसे गहने संदूक के अंदर वाले बॉक्स में रखने की हिदायत दी थी। लेकिन सरोज गलती से गहनों को वहां रखना भूल गई। जब काफी दिनों बाद सरोज ससुराल जाने के लिए गहने देखने गई, तो गहने संदूक में नहीं मिले। गहनों की कुल 8-9 आइटम थी, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
Comments are closed.